Agra News: एसएनएमसी में कैथ लैब, लीनेक मशीन, मॉर्डन ओटी के बाद अब एसएनएमसी की नई सर्जरी बिल्डिंग में सेंट्रल लैब को अपग्रेड किया है. जहां पर हृदय, किडनी, लीवर, बांझपन समेत 24 तरह की और जांचें निजी लैब के मुकाबले 80 फीसदी तक कम दर पर हो रही हैं.
SNMC Agra: मरीजों की केजीएमयू लखनऊ की तरह ही नॉमिनल चार्ज पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जाएगी. यहां पर आने वाले मरीजों की छह हजार रुपये में एंजियोग्राफी और 75 से 80 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी हो सकेगी.