स्पाइसी शुगर की ओर से होटल जेपी पैलेस में आयोजित ड्रम कैफे की प्रस्तुति ने समां बांधा दिया. संगीत की इस शाम में दर्शकों की भी भागेदारी रही.
स्पाइसी शुगर संस्था की ओर से सोमवार होटल मुगल में रैम्प शो आयोजित किया गया. जिसमें संथा ने अपनी सदस्यों की मैकअप आर्टिस्ट और फैशन डिजायनर के हुनर को चार चांद लगाए.
