Fake Drug Syndicate: आगरा के साथ ही प्रदेश की राजधानी और अन्य शहरों में नकली दवाओं के कारोबार का पर्दाफॉश हुआ है. जिसकी शिकायतों में फार्मा कंपनियों ने हृदय, एलर्जी और डायबिटीज की दवाएं नकली बताईं थी. जबकि, जांच के बिना इन दवाइयों को पहचानना नामुमकिन है.
Fake Drug Syndicate: एसटीएफ और औषधि विभाग ने नकली दवा सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. तीन करोड़ की कीमत की 214 कार्टन से अधिक दवाइयां जब्त की हैं. एक करोड़ रुपये की रिश्वत पेशकश में दवा कारोबारी गिरफ्तार किया है.
