UPCON -2025: फॉग्सी ने यूपी के आगरा में सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत की मुहिम शुरू की है. आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग व एओजीएस की ओर से तीन दिवसीय आयोजित 36वां यूपीकॉन 2025 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फॉग्सी की डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर ने निर्मल बनारस अभियान का भी शुभारंभ…
UPCON-2025: आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग व एओजीएस की ओर से UPCON-2025 का आयोजन किया जा रहा है. जो 36 वीं यूपीकॉन 2025 हैं. जिसमें विशेषज्ञों ने प्रजनन, बांझपन, कॉस्मेटिक एंड स्थेटिक गाइनी, अट्रासाउंड, पीपीएच, क्रिटिकल केयर का प्रशिक्षण दिया गया.
UPCON-2025: आगरा शहर के वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट ने महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न समस्याओं जैसे सफेद पानी, एनीमिया, यूटीआई, बांझपन, मीनोपॉज पर आमजन से खुलकर चर्चा की.
UPCON-2025: आगरा में 21 से 23 मार्च तक 36वीं यूपीकॉन 2025 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक महिलाओं सम्बंधी बीमारियों के कारण व निदान पर मंथन करेंगे. इलाज की नई तकनीकों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही करीब 280 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.
