मोटापा से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक के साथ ही 13 तरह के कैंसर हो रहे हैं. इसमें ब्रेस्ट कैंसर, कोलन और रेक्टल कैंसर, गॉलब्लैडर का कैंसर, एसोफैगस कैंसर, किडनी कैंसर, लीवर का कैंसर, मेनिंगियोमा, मल्टीपल मायलोमा, ओवेरियन कैंसर, पैनिक्रियाज कैंसर, पेट का कैंसर, थायराइड कैंसर, और बच्चेदानी में कैंसर शामिल…
देश में चाट-पकौड़ी, बेढ़ई, कचौड़ी, जलेबी, परांठे, मंगोड़े ,भल्ला, टिकिया, ब्रेड पकोड़ा खाने का चलन खूब बढ़ा है. ये सब तेल में बनते हैं. जो तेजी से मोटापा बढ़ाते हैं. इनके साथ फास्ट फूड जैसे बर्गर, मोमोज, चाऊमीन, वेजिटेबल रोल, पास्ता भी फैट बढ़ाते हैं.
