Taj Half Marathon 2025 का शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम से होगा. आगरा की बात करें तो आमजन के साथ ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टर्स के साथ ही इंटरनेशल धावक भी दौड़ेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Taj Half Marathon 2025 : उत्तर प्रदेश के आगरा में नौ फरवरी को ताज हॉफ मैराथन (Taj Half Marathon 2025 ) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के अलग अलग प्रदेश के साथ ही विदेश से भी धावक दमखम दिखाने आ रहे हैं. ताज हॉफ मैराथन (Taj Half Marathon 2025 ) में 3000 से अधिक धावक दौड़ेंगे. जिसका शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम (Eklavya Stadium) से होगा. आगरा की बात करें तो आमजन के साथ ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टर्स के साथ ही इंटरनेशल धावक भी दौड़ेंगे. ये जानकारी गुुरुवार शाम आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन (Agra Sports Foundation) के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने दी. उन्होंने बताया कि ताज हॉफ मैराथन में 7 साल से 75 साल से अधिक उम्र के धावक प्रतिभाग करेंगे. आगरा की बात करें तो अभी से शहर के लोग हर रोज प्रैक्टिस कर रहे हैं.
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन (Agra Sports Foundation) के उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि ताज हॉफ मैराथन में महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली समेत अलग अलग प्रदेश के साथ ही इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, चाइना, थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका जैसे कई देश के धावक प्रतिभाग करने आ रहे हैं. 7-8 फरवरी को मैराथन एक्सपो में सभी धावक रनिंग बिब, टीशर्ट, गुडी बैग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकेंगे. इस बार स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब रीड करके बताएगी कि धावक ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की. नौ फरवरी को लगभग 10 बजे से 11 बजे तक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.

Taj Half Marathon 2025 : दौड़ने से शारीरिक और मानसिक रूप से रहेंगे स्वस्थ (Running will keep you physically and mentally healthy)
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निकेदश प्रो. दिनेश राठौर ने बताया कि दौड़ने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं. इसलिए, हमें रनिंग करनी चाहिए. इस तरह की एक्टिविटी में शामिल होना चाहिए. फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप ढल ने बताया कि 5 किमी मैराथन का मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू-टर्न लेकर फतेहाबाद रोड होकर एकलव्य स्टेडियम तक का है.
Taj Half Marathon 2025 : ये है मैराथन की टाइमिंग और रूट (This is the timing and route of the marathon)
- 21 किमी की रेस सुबह 6 बजे प्रारम्भ होगी. जिसका कटऑफ टाइम साढे तीन घंटा है.
- 10 किमी की रेस सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होगी. जिसका कटऑफ टाइम दो घंटा है.
- 5 किमी की रेस सुबह 7 बजे प्रारम्भ होगी. जिसका कटऑफ टाइम एक घंटा है.
Taj Half Marathon 2025 : ये होंगी सुविधाएं (These will be the facilities)
मैराथन के लिए प्रत्येक 1-2 किमी के बीच हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए हैं. 12 फिजियोथैरिपिस्ट, 4 एम्बूलेंस (विद कम्पलीट मेडिकल सपोर्ट), मार्ग में फल, धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ढोल नगाड़े व लोक नृत्य करते कलाकार होंगे.
Taj Half Marathon 2025 : मैराथन को लेकर सुबह 5 बजे से 9 बजे तक रहेगा रूट ब्लॉक (Route will be blocked from 5 am to 9 am for the marathon)
मैराथन रूट को लेकर स्टेडियम से, मॉल रोड, करिअप्पा रोड, आगरा किला, स्ट्रैची ब्रिज, शाहजहां गार्डन, फतेहाबाद रोड से कलाल खेड़िया तक आमजन के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक रूट ब्लॉक रहेगा. पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति दी है.