TB Free Bharat: पीएम मोदी ने टीबी मुक्त भारत मिशन शुरू किया है. जिसके तहत सन 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना है. इस दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकारें काम कर रही है. इसमें ही आगरा में चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग ने बड़ी छलांग लगाई है. जिले में 14 ब्लॉकों की 27 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हुई हैं.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
TB Free Bharat: पीएम मोदी के मिशन टीबी मुक्त भारत (TB Free India mission) में योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी को टीबी मुक्त कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. यूपी सरकार ने प्रदेश के 73 जिलों की 1372 ग्राम पंचायतें टीबी (TB free panchayats) मुक्त घोषित की हैं. इन ग्राम पंचायत के प्रधानों को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. जिसमें ही आगरा जिले की जिले की 27 ग्राम पंचायतें (TB free Gram Panchayats of Agra) शामिल है. जो पूरी तरह टीबी से मुक्त हो गई हैं.
बता दें कि विश्व को टीबी मुक्त (world TB free) करने का लक्ष्य सन 2030 निर्धारित है. मगर, पीएम मोदी (PM Modi) ने सन 2025 तक टीबी मुक्त भारत (TB free Bharat) बनाने का मिशन शुरू किया है. जिसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकारें काम कर रही हैं. यूपी की बात करें तो पीएम मोदी के टीबी मुक्त भारत मिशन (TB free India mission) के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. जिसमें ही पंचायती राज संस्थाओं को टीबी मुक्त करने की मुहिम शुरू की गई है. जो जनजागरूकता बढ़ाने और ग्राम पंचायतों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करेगी. राज्य सरकार के टीबी मुक्त होने वाली पंचायतों को सम्मानित करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें सन 2023 में यूपी में 73 जिलों की 1372 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त (73 districts in Gram Panchayats TB free In UP) घोषित किए जाने के लिए की जानकारी है.
आगरा की टीबी मुक्त पंचायतें (TB free panchayats of Agra)
ब्लॉक का नाम | ग्राम पंचायतें |
अछनेरा | गोबरा, भडीरी तिरीपूरी, बस्तई |
जैतपुर कलां | करनपुरा, गढ़ी बरौली, नाहटौली, महुआशाला |
खेरागढ़ | विधौली, विश्रामपुर, गौरू |
एत्मादपुर | बिरुनी, सहफुद्दीनपुर |
अकोला | बसैया रामबल, अकवाई |
बाह | क्वारी, रुदमुली, तरासो |
पिनाहट | बसई भदौरिया, बघरैना |
शमसाबाद | लखुरानी, मुटनई |
बरौली अहीर | मियांपुर |
फतेहाबाद | बेगनपुर |
फतेहपुर सीकरी | सरसा |
जगनेर | वाघोर |
सैंया | महेदेवा |
खंदौली | बैलोठ |

B Free Bharat: आगरा में 14 ब्लॉकों की 27 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त 27 Gram Panchayats of 14 blocks in Agra TB free
आगरा के जिला क्षय रोग अधिकारी (Agra District Tuberculosis Officer) डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि 27 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित होना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ये 27 ग्राम पंचायत जिले के 14 ब्लॉकों की हैं. जो अब टीबी मुक्त हैं. इन ग्राम पंचायत में अभी एक भी टीबी का मरीज नहीं है. इसमें सबसे ज्यादा चार ग्राम पंचायत टीबी मुक्त कराने वाला ब्लॉक जैतपुर कलां है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अछनेरा, खेरागढ़ और बाह ब्लॉक हैं. जिनमें तीन-तीन ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हैं. जिले में तीसरे नंबर पर एत्मादपुर, अकोला, शमसाबाद, पिनाहट ब्लॉक आए हैं. जहां पर दो-दो ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हैं. शेष ब्लॉकों में एक-एक पंचायत टीबी मुक्त हैं.
ग्राम प्रधान किये जाएंगे सम्मानित Gram Pradhans will be honored
आगरा के जिला क्षय रोग अधिकारी (District Tuberculosis Officer Dr. Sukhesh Gupta) डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि आगरा जिले में जो 27 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुई हैं. उन सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर यानी बुधवार सुबह आठ बजे कलक्ट्रेट सभागार में सम्मानित करेंगे. सम्मान समारोह में आगरा डीएम, आगरा सीडीओ, आगरा सीएमओ इन ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

आगरा में टीबी मुक्त 350 पंचायतों का लक्ष्य Target of 350 TB free Panchayats in Agra
आगरा के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि इस साल टीबी विभाग ने जिले की 350 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है. अक्टूबर माह के अंत तक इसे पूरा करने पर जोर है. इसके तहत गांव-गांव शिविर लगाकर पोर्टेबल एक्सरे मशीन से जांच संदिग्ध टीबी के मरीजों की जांच की जा रही है. बलगम की लैब में जांच के बाद टीबी की पुष्टि होने पर मरीज का इलाज शुरू कराया जा रहा है. इसके साथ ही टीबी के मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है.
आगरा में टीबी के मरीज TB patients in Agra
- 22898 टीबी के मरीज आगरा जिले में अब तक मिले हैं.
- 10137 टीबी के मरीजों सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- 12761 टीबी के मरीजों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- 14448निक्षय मित्र जिले में काम कर रहे हैं.
- 2033 मरीजों का अब तक कंप्लीट ट्रीटमेंट किया गया है.
- 9565 टीबी के मरीज जिले में पोषण पोटली के लाभार्थी हैं.