आगरा.
ताजनगरी में निसंतानता का दंश झेल रहे कपल्स का सपना ‘द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक’ (अनुराम हेल्थ केयर) करेगा. द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) क्लीनिक में मरीजों का इलाज नहीं, बल्कि सेवा की जाएगी. रविवार दोपहर देहली गेट स्थित देहली गेट स्थित मधुवन प्लाजा में इस क्लीनिक विधिवत उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ अभिलाषा प्रकाश, डॉ महिमा उपाध्याय और डॉ निखिल शर्मा पवन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित व फीता काट किया. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय ने बताया कि, द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) ने कहा कि, शादी के बाद हर कपल का एक ही सपना माता-पिता बनने और घर में हेल्दी शिशु की किलकारी गूंजने का होता है. बांझपन की समस्या से जूझ रहे कलप्स की हर समस्या का समाधान द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक (अनुराम हेल्थ केयर) करेगा.

बता दें कि, द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक के विधिवत उद्घाटन के बाद विशेषज्ञों ने स्त्रियों में होने वाले सामान्य से रोगों के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों के विषय में अपने विचार रखे. कहा कि, भागम भाग जिंदगी में बांझपन भी तेजी से बढ़ रहा है. निसंतानता के कई कारण है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय ने बताया कि, बांझपन सिर्फ स्त्रियों में ही नहीं, बल्कि पुरुष भी बांझपन (मेल इनफर्टिलिटी) की समस्या होती है. अक्सर करके पुरुष अपनी जांच ही नहीं कराते हैं. समाज भी महिलाओं ही बांझपन के लिए जिम्मेदार ठहराता है. जबकि, पति और पत्नी दोनों को समय रहते बांझपन की जांच करानी चाहिए. बांझबन का सही कारण और सही समय पर कराने से 50 से 70 फीसदी कपल्स के आंगन में बिना आईवीएफ के ही किलकारी गूंज सकती है.

निसंतानता संबंधी हर जांच जरूरी
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय बताती हैं कि, आज के दौर में तमाम लोग आईवीएफ के माध्यम से संतान सुख पा रहे हैं. यह प्रक्रिया मंहगी है और आम आदमी पहुंच से दूर है. इसके लिए रक्त जांच या अन्य जांचों से पति और पत्नी की कमियों का पता लगाया जाता है. क्लीनिक पर आईवीएफ, आयूआई एंड इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट, गायक्नोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी सर्जरी, आब्स्टेट्रिक्स एंड पेनलेस डिलेवरी, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, सीटीजी एंड जेनेटिक काउंसलिंग और फैमली प्लानिंग जैसी सुविधा मिलेगी. इनफर्टिलिटी एवं महिला उपचार से सम्बन्धित सभी जांचें भी होगीं.
क्लीनिक में मिलेगी यह सुविधाएं

डॉ निखिल शर्मा ( रेडियोलॉजिस्ट) ने बताया कि, द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) में मरीजों का अल्ट्रासांउड, कलर डॉप्लर,फीटल इको समेत अन्य जांच की सुविधा है. इस अवसर पर रामेंद्र कुमार शर्मा, अनु शर्मा, डॉ पुनीत, योगेंद्र शर्मा, शंशांक गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, निष्कर्ष समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.