ताजनगरी में सुबह से ही सूरज आसमान से आग बरसाने लगते हैं. यही वजह रही कि, लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी प्रदेश में आगरा सबसे गर्म शहर रहा. शनिवार साल का सबसे गर्म दिन रहा. क्योंकि, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सन 1979 में आगरा का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. यानी आगरा का तापमान 43 साल पहले के करीब पहुंच गया है.
यूपी में जिस तरह से भीषण गर्मी है. उससे पशु, पक्षी और मानव भी बेहाल हैं. अस्पतालों में गर्मी के सताए मरीजों की संख्या बढ रही है. इसमें लू की चपेट में आए मरीजों के साथ अन्य मरीज शामिल हैं. यूपी का दूसरा गर्म शहर प्रयागराज और तीसरे पायदान पर झांसी रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लू का कहर अभी और रहेगा. यूपी सरकार ने भी 13 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि, शनिवार सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाए. सुबह नौ बजे हालात ऐसे थे कि, घर से निकालना दूभर हो रहा था. आगरा में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा रहा. आगरा का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जो 43 वर्षों के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचा है. आगरा में 28 अप्रैल 1979 को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. अभी तक यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिनों में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा. 13 अप्रैल तक गर्म और धूल भरी हवाएं चलेंगी. शनिवार की गर्मी का असर शहर बाजारों में भी देखने को मिला. अवकाश होने के बावजूद बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई. दोपहर में ग्राहक बाजार जाने से बच रहे हैं. ऐसे में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. भीषण गर्मी का असर ताज पर भी पड़ा है. सुबह 6 से 10 बजे के बीच सैलानी ताजमहल और अन्य स्मारक देखना पसंद कर रहे हैं. दोपहर 12 से 4 बजे के बीच ताजमहल और अन्य स्मारकों में एकदम सन्नाटा रहता है. शाम चार बजे के बाद स्मारकों पर भीड़ बढ़ती है.
यूपी के टॉप 7 गर्म शहर
आगरा @ 45.0
प्रयागराज @ 44.4
झांसी @ 44.0
अलीगढ़ @ 43.8
वाराणसी @ 43.5