आगरा: ताजनगरी में झोलाझाप अब क्लीनिक के साथ ही अब मेडिकल स्टोर और पैथोलाजी सेंटरों पर भी बीमारों का इलाज करके उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिले में बुधवार देर शाम तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस, प्रशासन की छापेमार कार्रवाई में चली. जिसमें टीमों को ग्वालियर रोड पर अवैध अस्पताल के साथ ही मेडिकल स्टोर और पैथोलाॅजी पर मरीजों के लिए बाकायदा बेड मिले. बिना पंजीकरण और डिग्रीधारी इलाज कर रहे थे. जिन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सील किया है. अब सवाल यह है कि, यह कार्रवाई कितने दिन तक आगरा में जारी रहती है.
बता दें कि, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपंजीकृत अस्पताल और झोलाछाप क्लीनिक के खिलाफ अभियान शुरू किया है. जिसके तहत सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्वत के साथ ही जिला प्रशासन और अन्य विभाग की टीमों ने बुधवार देर शाम तक जिले में छापेमार कार्रवाई की. ग्वालियर रोड पर की गई कार्रवाई में कई मेडिकल स्टोर और पैथोलाजी सेंटर भी अब अस्पताल बन गए हैं. जहां पर मरीजों को भर्ती करके इलाज करने का इंतजाम है. इतना ही नहीं छोटे मोटे आपरेशन भी किए जाते हैं.
चिकित्सा एवं विभााग की टीमों ने ग्वालियर रोड स्थित अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर्स पर छापे में दो मेडिकल स्टोर सील किए गए हैं. एक अपंजीकृत अस्पताल सील किया और दूसरे को नोटिस दिया गया है. एक अस्पताल में मरीज भर्ती और इलाज करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही दो अस्पतालों के आपरेशन थियेटर सील किए गए हैं. इसके साथ ही सात अस्पतालों में बायोवेस्ट निस्तारण और अग्निशमन के मानक पूरे नहीं मिले. जिस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
इस बारे में आगरा सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिन अस्पतालों में बायोवेस्ट का कुप्रबंधन स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग के मानको के मुताबिक नहीं मिला है. उन्हें नोटिस दिया गया है. जिले में अवैध, अपंजीकृत अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, पैथोलाजी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
यहां पर हुई छापामार कार्रवाई
- आकाश मेडिकल बिना पंजीकरण चल रहा था. जहां पर मरीज भी देखे जा रहे थे. इसलिए सील लगी.
- वंश मेडिकल स्टोर बिना पंजीकरण चल रहा था. इसके साथ ही मरीज देखने पर सील लगाई है.
- जेएस हाॅस्पिटल बिना पंजीकरण चलता मिला. जहां पर 5 मरीज भर्ती मिले. एक मरीज का आपरेशन भी किया गया है. अस्पताल की सेवाएं बंद करके नोटिस दिया गया.
- केयर लाइफ हाॅस्पिटल बिना पंजीकरण चलता मिला. जो खाली मिला था. इसलिए, टीम ने सील कर दिया.
- दीपिका पैथोलाजी के दूसरे तल पर झुलसा मरीज भर्ती मिला. जिसे अन्य अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. लैब संचालक को नोटिस दिया गया है.
- बिना पंजीकरण के डाॅ. श्यामलाल शर्मा क्लीनिक चलता मिला. जिसे नोटिस दिया गया है.
- मनोज चैरिटेबल हाॅस्पिटल में कोई प्रशिक्षित डाक्टर नहीं मिला. हाॅस्पिटल की ओटी में गंदगी मिली. इसलिए ओटी सील करके मरीज भर्ती पर रोक लगाई.
- नित्यानंद हाॅस्पिटल में बायोवेस्ट प्रबंधन नहीं मिलने पर प्रदूषण बोर्ड और अग्निशमन विभाग ने कार्रवाई की है.
- आरआर हाॅस्पिटल में बायोवेस्ट प्रबंधन नहीं मिलने पर प्रदूषण बोर्ड और अग्निशमन ने कार्रवाई की.
- ओपी हाॅस्पिटल में बायोवेस्ट प्रबंधन नहीं मिलने पर प्रदूषण बोर्ड और अग्निशमन ने कार्रवाई की है.
- बिना पंजीकरण के राधे कृष्ण हाॅस्पिटल संचालित होने पर अग्निशमन विभाग ने कार्रवाई की है.
- बजरंग हाॅस्पिटल के बेसमेंट में आपरेशन थियेटर होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.