UG NEET-2025: आगरा व फिरोजाबाद में पांच दाखिले निरस्त, मेरठ में बने सबसे अधिक फर्जी दस्तावेज
UG NEET-2025: यूपी इस साल मेडिकल में प्रवेश के लिए फर्जी प्रमाण पत्र लगाए गए. काउंसलिंग में फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र पकडे गए. जिसमें सबसे अधिक 14 फर्जी प्रमाण पत्र मेरठ में बनाए गए हैं.
फिरोजाबाद/आगरा, उत्तर प्रदेश.
UG NEET-2025: उप्र के मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों के लिए इस साल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के फर्जी प्रमाण पत्र का सहारा लिया गया. मगर, काउंसलिंग में बरती सतर्कता से आगरा और फिरोजाबाद में पांच छात्र और छात्राओं के प्रवेश निरस्त किए गए हैं. जिसमें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन व फिरोजाबाद में दो दाखिले निरस्त किए गए हैं. जिनमें से चार फर्जी चार प्रमाण पत्र मेरठ से बनाए गए थे. यूपी के अलग मेडिकल कॉलेज में इस साल मेरठ से बने 14 फर्जी प्रमाण पत्र अबतक पकड़ में आए हैं.

बता दें कि फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश सिंघल ने सबसे पहले आगरा की एक छात्रा को फर्जी प्रमाण पत्र से प्रवेश लेने के संदेह पर जांच कराई थी. छात्रा का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोज गौरिहार के आश्रित उपकोटे के तहत चयन हुआ था. आगरा डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया. जिस पर छात्रा का प्रवेश निरस्त किया गया. आगरा के नाई की मंडी थाना में छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही फिरोजाबाद के मेडिकल कालेज में अब नैंसी खंडेलवाल का मामला पकड़ा है. ग्राम झंडापुर साहिबाबाद तहसील सदर जिला गाजियाबाद निवासी विजय खंडेलवाल की पुत्री नैंसी के प्रमाणपत्र की जांच कराई. उसका मेरठ डीएम कार्यालय से फर्जी करार दिया. नैंसी ने खुद को स्वतंत्रता सेनानी बनवाली लाल पुत्र विशंभर लाल निवासी गोटका तहसील सरधना मेरठ का आश्रित दर्शाया था. फिरोजाबाद में ही बीते दिनों आगरा की एक छात्रा का भी प्रमाणपत्र फर्जी मिला था. । इस छात्रा का आगरा की
UG NEET-2025: आगरा में तीन छात्राओं का फर्जी दस्तावेज
एसएन मेडिकल कॉलेज के काउंसलिंग प्रभारी डॉ. केएस दिनकर ने बताया कि एसएनएमसी में मानविका चौहान, प्रेरणा शेखर और वर्तिका के प्रवेश निरस्त किए गए हैं. इन तीनों ने मेरठ के स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के फर्जी प्रमाणपत्र लगाए थे. तीनों का यूजी काउंसलिंग में आश्रित के फर्जी प्रमाण पत्र लगाने पर प्रवेश मिला था. इनके दाखिले निरस्त किए गए हैं. काउंसिल को भी जानकारी दे दी गई है.