UP Health News: देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने के साथ ही जान भी ले रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित (UP Health News) बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई है. फिरोजाबाद के बुजुर्ग मरीज को बुखार और श्वांस की दिक्कत की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आगरा, उत्तर प्रदेश।
UP Health News: देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने के साथ ही जान भी ले रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित (UP Health News) बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई है. फिरोजाबाद के बुजुर्ग मरीज को बुखार और श्वांस की दिक्कत की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब निजी लैब में मरीज की जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद बुजुर्ग मरीज को सोमवार देर रात एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया था. जिस पर चिकित्सकों ने मरीज को आईसोलेशन रूम में भर्ती करके उपचार शुरू किया. मगर, बुजुर्ग की जान नहीं बची. एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोरोना सस्पेक्ट बुजुर्ग मरीज की हालत बेहद गंभीर थी. पुरानी कई बीमारी से ग्रसित होने के साथ ही फैफडों में दिक्कत थी. जांच के सैंपल लेने से पहले ही मंगलवार सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लेबर कॉलोनी निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की 15 दिन पहले तबियत खराब हुई. बुखार के साथ ही श्वांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिस पर परिजन ने शहर एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मगर, हालत में सुधार नहीं हुआ तो टूण्डला के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके बाद परिजन ने बुजुर्ग को आगरा में सिकंदरा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में 24 मई को कूल्हे के ऑपरेशन कराने को भर्ती कराया था. मगर, 15 दिन से बुखार और सांस लेने की दिक्कत ठीक नहीं होने पर हॉस्पिटल ने एक प्राइवेट लैब में बुजुर्ग की जांच कराई. जिसकी सोमवार देर शाम जांच रिपोर्ट आई. जिसमें बुजुर्ग के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इसके बाद निजी हॉस्पिटल से बुजुर्ग मरीज सोमवार देर रात ही एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर किया गया था.

सस्पेक्ट मानकर इलाज शुरू किया था
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोरोना सस्पेक्ट बुजुर्ग मरीज सोमवार देर इमरजेंसी में भर्ती हुए थे. उन्हें आईसोलेशन रूम में भर्ती करके उपचार शुरू किया. बुजुर्ग मरीज की हालत बेहद गंभीर थी. सिर में खून का थक्का जमा था और फैफडे भी पुरानी बीमारी की वजह से ही से काम नहीं कर रहे थे. कई बीमारियों की वजह से मरीज की मंगलवार सुबह कोविड की जांच के सैंपल लेने से पहले ही मौत हो गई.
मरीज कोरोना संक्रमित था
आगरा के प्रभारी सीएमओ डॉ. अमित रावत ने बताया कि फिरोजाबाद के बुजुर्ग मरीज की निजी लैब में कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसएनएमसी में उपचार शुरू हुआ, मगर कोरोना की जांच नहीं हो पाई थी. इससे पहले ही मरीज की मौत हो गई है. इस बारे में एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित के उपचार के लिए एसएनएमसी की इमरजेंसी में आईसोलेशनल रूम है. इसके साथ ही हमने 12 बैड के नए आईसोलेशन रूम की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही यह आईसोलेशन रूम शुरू कर दिया जाएगा.