Missing Kidney Case Kushinagar: यूपी के कुशीनगर में एक मरीज की किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मरीज की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और मुकदमा दर्ज किया है. मगर, कुशीनगर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से इससे अनजान है.
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश.
Missing Kidney Case Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल चर्चा में हैं. आरोप है कि न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी का इलाज कराने गए एक मरीज की किडनी (Missing Kidney Case Kushinagar) निकाल ली. मरीज के लगाए सनसनीखेज आरोप की एसपी कुशीनगर ने जांच कराई. जिसके बाद अस्पताल संचालक समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस बारे में प्रभारी सीएमओ डॉ. बृजनंदन का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. ना कोई शिकायती मिली है.
बता दें कि एसपी संतोष मिश्रा से बीते सोमवार को रामपुर खुर्द गांव के उपाध्याय टोला निवासी 35 वर्षीय अलाउद्दीन मिले. पीड़ित अलाउद्दीन ने पेट दर्द की शिकायत होने पर 14 अप्रैल 2025 को उपचार के लिए न्यू लाइफ केयर अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद ने आंत में पथरी की जानकारी दी. कहा कि तत्काल सर्जरी करनी होगी. मुझे अस्पताल में भर्ती किया और बिना सर्जन के ही रात में संचालकों ने खुद आपरेशन भी कर डाला. कुछ दिन बाद मेरी हालत बिगड़ने पर मैंने फिर दिखाया तो अस्पताल संचालक ने मुझे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. जहां अल्ट्रासाउंड में एक किडनी गायब मिली. पथरी के नाम पर सर्जरी करके मेरी किडनी को निकाल लिया है. जिससे मेरी तबियत लगातार खराब हो रही है.
Missing Kidney Case Kushinagar: जांच और मुकदमा हुआ दर्ज
कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा के आदेश पर पीड़ित अलाउद्दीन की शिकायत के आधार पर सीओ खडडा बसंत कुमार सिंह व थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने न्यू लाइफ केयर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. इसके बाद तहरीर के आधार पर मंगलवार रात में अस्पताल संचालक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बारे में सीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जिससे दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.