UP News: यूपी के मेरठ में स्वास्थ्य विभाग ने 11 लोगों की कोरोना की जांच कराई. जिसमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों की भी जांच के लिए सैंपल लिए हैं.
मेरठ, उत्तर प्रदेश.
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना का दायरा बढ़ रहा है. मेरठ में शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से एक कोरोना पॉजिटव की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी करके कोरोना की जांच करने का दायरा बढ़ा दिया है.

बता दें कि मेरठ जिले में शुक्रवार को 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए. जिनमें से छह सैंपल की जांच कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिस पर साफ है कि जिले में यदि कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ेगा. इसके साथ ही जिले में पूर्व के कोरोना पॉजिटिव एक मरीज को स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
जनता से अपील, मास्क लगाएं
मेरठ सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित छह नए मरीज आए हैं. इन सभी मरीजों के परिजनों की जांच भी कराई जा रही है. जनता से अपील है कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें. मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. यदि खांसी, छींक, जुकाम हो. जिससे कोरोना की आशंका हो तो तुरंत जांच कराएं.