UP News: आगरा में एक और अस्पताल बनेगा. मंडलीय अस्पताल के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जमीन तलाश रहा है. यदि एक जगह पर अस्पताल की जमीन नहीं मिली तो दो स्थानों पर ही अस्पताल को संचालित किया जाएगा. जिसमें मौजूदा जिला अस्पताल के शेष बेड के साथ ही अन्य बेड की व्यवस्था की जाएगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में नए मंडलीय अस्पताल के लिए जमीन की तलाश तेज हो गई है. जब शहर में उपयुक्त भूमि नहीं मिल रही है. इस वजह से अब देहात में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से देहात में अछनेरा और अकोला ब्लॉक में दो स्थान चिन्हित की है. जहां मंडलीय अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध हो सकती है.
बता दें कि बीते माह ‘दिशा’ समिति की बैठक में फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने मंडलीय अस्पताल के लिए प्रस्ताव रखा था. जिसमें श्रम विभाग की भूमि को चिन्हित करने की सिफारिश की थी. इसके बाद सीएमओ ने सहायक श्रमायुक्त से बातचीत की, लेकिन प्रदेश में श्रम विभाग की जमीन पर अस्पताल निर्माण का कोई उदाहरण नहीं मिला. साथ ही इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति आवश्यक है. जिससे प्रक्रिया लंबी हो सकती है. अब स्वास्थ्य विभाग ने श्रम विभाग की भूमि का विकल्प छोड़कर अन्य स्थानों की तलाश शुरू कर दी है.

अछनेरा और अकोला में संभावनाएं
जिले में अछनेरा के रायभा में स्वास्थ्य विभाग का पीएचसी स्थित है. इसे विस्तार देकर बड़े अस्पताल का रूप दिया जा सकता है. वहीं, अकोला में नजूल की भूमि की पैमाइश की जा रही है. यदि यह जमीन उपयुक्त पाई गई तो राज्य सरकार से इसका आवंटन कराया जाएगा.
अस्पताल के लिए चाहिए 21 एकड़ जमीन
बता दें कि 100 बेड के अस्पताल के लिए 6 एकड़ भूमि आवश्यक होती है. इस हिसाब से 350 बेड के अस्पताल के लिए 21 एकड़ भूमि चाहिए. वर्तमान जिला अस्पताल में 162 बेड की सुविधा है, ऐसे में कम से कम 188 बेड के लिए 12 एकड़ अतिरिक्त जमीन चाहिए.
ये बोले सीएमओ… हरसंभव प्रयास जारी
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार के विकल्प के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी से भी बात हो रही है. जहां भी उपयुक्त जमीन मिलेगी. वहीं का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. सांसद भी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं.