UP News: सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आगरा में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है. जिससे आगरा के दवा कारोबार में खलबली मची हुई है. पहले भी आगरा अवैध और प्रतिबंधित दवाओं का बडा बाजार बन गया है. जिससे आए दिन आगरा में सेंट्रल एजेंसियों के साथ ही दूसरे प्रदेश की पुलिस टीमें छापेमार कार्रवाई करती रहती हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
UP News: सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स विभाग (Central Bureau Narcotics Department) ने शनिवार को आगरा के नुनिहाई में खांसी और नशे में काम आने वाली दवाओं का जखीरा पकड़ा है. यह नारकोटिक्स की दवाइयां ऑटो में रखकर ले जाई जा रही थीं. जिस पर छापेमारी में गौरव अग्रवाल समेत तीन लोगों को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ की जा रही थी. पहले भी आगरा (UP News) में अवैध और नशीले दवाओं के कारोबार का खुलासा हो चुका है.
बता दें कि नुनिहाई के प्रकाश नगर क्षेत्र (Agra News) में नारकोटिक्स की टीम ने दोपहर करीब 1:30 बजे एक ऑटो को पकड़ा. जिससे गौरव अग्रवाल निवासी बेलनगंज और दो अन्य लोग को हिरासत में लिया. ऑटो में खांसी के कोडैक्स सीरप की 800 बोतलें, दिमाग को शांत करने में इस्तेमाल होने वाली एडविन 2 एमजी की 72 हजार टैबलेट, पेट दर्द में काम आने वाले प्रायक्सो स्पास के 2400 कैप्सूल बरामद किए गए. पूछताछ में गौरव अग्रवाल और अन्य आरोपियों ने बताया कि यह माल नुनिहाई से कहीं और शिफ्ट करने जा रहे थे. मगर, इससे पहले ही नारकोटिक्स की टीम ने दबोच लिया.

पकड़े गए गौरव अग्रवाल से पूछताछ (Interrogation of arrested Gaurav Agarwal )
एसीपी छत्ता पीयूषकांत राय ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम ने एक ऑटो से संदिग्ध नशीली दवाओं की खेप बरामद की है. खांसी और नशे में उपयोग होने वाली दवाओं के बारे में पकड़े गए गौरव अग्रवाल से पूछताछ की जा रही हैं. ये नशीली दवााएं कहीं पर भेजी जानी थी. नशीली दवाओं के बडे रैकेट का खुलासा हो सकता है.