UP News: आगरा का मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय प्रदेश और देश में मशहूर है. संस्थान की ख्याति को लेकर अब संस्थान में सुविधाएं बेहतर करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. जिससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले तो छात्र और छात्राएं यहां से पढाई करके अपना भविष्य बेहतर करें.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
UP News: प्रदेश और देश में प्रसिद्ध आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. जो रोजगारपरक के साथ ही मरीजों के उपचार में बेहद मददगार होंगे. यह निर्णय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एंव चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया है. इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके साथ ही एसोसिएट, असिसटेंट प्रोफेसर के 16 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. जिससे जल्द ही भर्ती होगी.

बता दें कि आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक हुई. जिसमें मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों की मांग देखकर नए पाठ्यक्रम शुरू करना बेहद जरूरी है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही डलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संसथान में एसोसिएट प्रोफेसर, असिसटेंट प्रोफेसर समेत 16 पदों के रिक्त होने पर भर्ती की मंजूरी दी है. जिससे इन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. जिससे संस्थान में शैक्षणिक कार्य बेहतर होने के साथ ही मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी.
यह रहे बैठक में मौजूद
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह, संस्थान निदेशक प्रो. दिनेश राठौर, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. जे भाटिया, स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ के संयुक्त निदेशक डॉ. (मेजर) चंद्रशेखर वाजपेयी, डॉ. रति आदि मौजूद रहे.