नई दिल्ली.
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. UPSC Result-2021 में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की. टॉप-10 टॉपर में चार बेटियां शामिल हैं. पहली, दूसरी और तीसरी रैंक पर बेटियों का कब्जा रहा. पहली रैंक हासिल करने वाली श्रुति शर्मा दिल्ली में हिस्ट्री की पढ़ाई कर रही थी. जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल की और तीसरी रैंक गामिनी सिंगला के नाम रही. जबकि, इससे पहले UPSC Result-2020 के टॉप-10 टॉपर में 5 लड़कियां शामिल थीं.
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के Result-2021 के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है. इसमें 180 कैंडिडेट्स IAS, 37 कैंडिडेट्स IFS और 200 कैंडिडेट्स IPS बनेंगे. सिविल सेवा परीक्षा-2021 में पास होने वाले सभी कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन राउंड में हुआ है. हर कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में बेहतरीन अंक प्राप्त किए. इसके साथ ही 80 उम्मीदवारों की दावेदारी प्रोविजनल है.
टॉपर श्रुति ने दिल्ली में पढ़ाई की
टॉपर श्रुति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है. श्रुति ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में (JNU) में एडमिशन लिया. डिग्री हासिल करने को दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) में दाखिला लेने के लिए जेएनयू छोड़ दिया. श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) को देती हैं. इस अकादमी की श्रुति समेत 23 अन्य छात्रों ने भी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है.
पिता मुझे समय की बचत के लिए न्यूजपेकर पढ़कर सुनाते थे: गामिनी सिंगला
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) चंडीगढ़ की पूर्व छात्रा गामिनी सिंगला ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में बीटेक किया है. गामिनी सिंगला ने सन 2020 में घर से परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी से शुरू की. गामिनी के मुताबिक उनके पिता डॉ. आलोक सिंगला और मां डॉ. नीरज सिंगला हिमाचल प्रदेश सरकार में मेडिकल अफसर हैं. पिता मुझे समय की बचत के लिए न्यूजपेकर पढ़कर सुनाते थे. गामिनी का भाई आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएट है.
अंकिता अग्रवाल हैं डीयू से ईकनॉमिक्स ग्रेजुएट
सिविल सेवा परीक्षा 2021 में दूसरी रैंक हासिल करने वाली कोलकाता निवासी अंकिता अग्रवाल दिल्ली विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएट हैं. अंकिता अग्रवाल ने दिल्ली में ही रहकर तैयारी की थी. अंकिता ने नई दिल्ली के राजिंदर नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर से तैयारी की.
अंकिता अग्रवाल ने सन 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी. तब अंकिता की 236वीं रैंक आई थी.
यह था यूपीएससी एग्जाम का ओवर ऑल शेड्यूल
UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी. जिसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी हुआ। मेन्स एग्जाम 7 से 16 जनवरी 2022 तक चला था. जिसके रिजल्ट 17 मार्च 2022 को आए थे. इसके बाद तीसरे राउंड इंटरव्यू का दौर 5 अप्रैल को शुरू होकर 26 मई तक चला. इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया.
UPSC Result-2020 में टॉप-10 टॉपर में 5 लड़कियां थीं
UPSC Result-2020 में टॉप-10 टॉपर में पांच लड़कियों ने बाजी मारी थी. इसमें जागृति अवस्थी की सेकंड रैंक रही थी. उन्होंने 1052 अंक हासिल किए थे. तीसरी रैंक अंकिता जैन, पांचवीं रैंक ममता यादव, छठवीं रैंक मीरा और नौवीं रैंक अपाला मिश्रा ने हासिल की थी.
UPSC Result-2021 के टॉपर
श्रुति शर्मा———- ARI-1 | |
अंकिता अग्रवाल ——ARI-2 | |
गामिनी सिंगला——–ARI-3 | |
ऐश्वर्य वर्मा———- ARI-4 | |
उत्कर्ष द्विवेदी———ARI-5 | |
यक्ष चौधरी———- ARI-6 | |
सम्यक एस जैन——-ARI-7 | |
इशिता राठी———- ARI-8 | |
प्रीतम कुमार———- ARI-9 | |
हरकीरत सिंह रंधावा—-ARI-10 |