VARANASI NEWS: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल की सेंटर ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन लैब में आठ नई जांचों की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही अगले माह 50 और जांचे शुरू होंगी.
वाराणसी, उत्तर प्रदेश.
VARANASI NEWS: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में सेंटर ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन लैब में आठ नई जांचों की शुरू हो रही हैं. जिनमें खून के थक्के की भी जांच होगी. खास बात यह है कि मरीजों की 50 तरह की जांच सस्ते दामों पर होंगी. अस्पताल में मरीजों की 150 तरह की जांच की सुविधा की जा रही है.
बनारस (VARANASI NEWS) हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर एसपी मिश्रा बताते हैं कि वर्तमान समय में हमारे लैब में 83 तरह की जांचें होती हैं. अब आठ नई जांच शुरू होने वाली हैं. जिससे लैब में जांचों की संख्या 91 हो जाएगी. अगले माह से 50 टेस्ट और शुरू होंगे. यह सभी प्रस्तावित जांचों की सूची आईएमएस को भेजीं हैं. जिसकी सहमति मिल चुकी है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल की लैब में 150 तरह की जांच होने लगेंगी. जिससे अब शहर के बाहर या निजी पैथोलॉजी पर मरीजों नहीं जाना पड़ेगा.
यह टेस्ट किए गए शामिल
सर सुंदरलाल अस्पताल में सेंटर ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन लैब की प्रमुख जांचों की बात करें तो इसमें होमोस्टीन टेस्ट हैं. जिमें खून के थक्के जमने के बारे में पता चलता है. यह जांच महज 450 रुपये में होगी. 300 रुपये में आईपीटीएच टेस्ट हो रहा है. जिससे खून के संक्रमण का पता चलेगा. लिपिड प्रोफाइल की दो नई जांच भी शामिल की हैं. जिनमें एपीओ ए से गुड कोलेस्ट्रॉल और एपीओ बी से बैड कोलेस्ट्रॉल पता चलेगा. ये 400 से 500 में होंगी. इसके साथ ही कंप्लीमेंट सी फोर टेस्ट, लिवर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जुड़े हुए महत्वपूर्ण टेस्ट के साथ ही गर्भावस्था की निगरानी, धर्म चक्र की समस्या हार्मोन संतुलन बताने वाले भी कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट शामिल किए गए हैं.