आगरा, उत्तर प्रदेश.
Video News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कमलानगर स्थित एक हॉस्पिटल में 22 माह के बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है. बच्चे के परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने 4300 रुपये वैक्सीन लगाने के लिए थे. मगर, जो वैक्सीन बच्चे को लगाई गई. वो दो माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी. जिससे मासूम की सेहत खराब हो सकती है. उसके साथ किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका है. इसको लेकर
आक्रोशित परिजन ने हंगामा किया. डॉक्टर को घेर लिया. इस पर डॉक्टर ने परिजन से कहा कि यदि वैक्सीन का कोई दुष्परिणाम होते हैं तो मेरी जिम्मेदारी है. हॉस्पिटल में हंगामा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहे रहे हैं. इस बारे में पीडित ने कमलानगर थाना पुलिस से संपर्क किया. मगर, कमलानगर थाना पुलिस का कहना है कि एक्सपायर वैक्सीन लगाने की किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. यदि शिकायत आएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कमलानगर थाना क्षेत्र केकावेरी कुंज निवासी प्रतीक गर्ग ने बताया कि 26 माह के बेटा तानुष गर्ग को लेकर सोमवार दोपहर कमला नगर स्थित मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर में दिखाने गया था. मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर के संचालक डॉ. सुनील अग्रवाल और डॉ. संध्या अग्रवाल हैं. डॉ. सुनील अग्रवाल ने मेरे बेटा को देखा और उसे वैक्सीन भी लगाई. प्रतीक गर्ग का आरोप है कि डॉ. सुनील अग्रवाल ने बेटा को वैक्सीन लगाने के लिए 4300 रुपए लिए. मगर, बेटा तानुष को एक्सपायर वैक्सीन लगाई. क्योंकि, जब मैंने वैक्सीन की शीशी का उठाया और उसकी डेट देखी तो हैरान रह गया. वैक्सीन दो माह पहले ही एक्सपायर हो गई थी. बेटा को एक्सपायर वैक्सीन लगाने की जानकारी परिजन को दी. जिस पर मौके पर परिजन पहुंच गए.

Video News: हंगामा पर कांपे डॉक्टर, मानी अपनी गलती
प्रतीक गर्ग और उनके परिजन ने मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर पर हंगामा किया. डॉ. सुनील गुप्ता को उनकी कैबिन में घेर लिया. आक्रोशित भीड को देखकर डॉ. सुनील गुप्ता के हाथ पैर कांप गए. परिजन का बस एक ही कहना था कि एक्सपायरी वैक्सीन कैसे मासूम को लगाई गई. जब हमने पूरे पैसे दिए. बच्चे का उपचार भी यहां पर होता है. इसके बाद भी हमारे साथ ऐसा कैसे हुआ. हंगामा और उग्र परिजन को देखकर डॉ. सुनील गुप्ता ने अपनी गलती मानी. कहा कि गलती हो गई. जो बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लग गई. डॉ. सुनील अग्रवाल ने परिजन को लिखित में अपनी गलती मानी. लिखा कि जो एक्सपायर वैक्सीन लगाई गई है. उसकी वजह से बच्चे को कुछ होगा तो इसकी मेरी जिम्मेदारी है. आप लाग चिंता ना करें. मगर, परिजन का मासूम के साथ एक्सपायर वैक्सीन की वजह अनहोनी होने का डर सता रहा है. जिससे उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
Video News: परिजन पर राजीनामा का दवाब
पीड़ित प्रतीक गर्ग ने बताया कि जब हम लोगों ने डॉक्टर से बात कर रहे थे. तभी एक एक पार्षद का फोन आया था. जो डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कह रहा है. मामला लेनदेन से निपटाने की बात कही. मैंने पुलिस से संपर्क किया है. इधर, कमलानगर थानाध्यक्ष निषामक त्यागी ने बताया कि कोई भी थाना पर शिकायत लेकर नहीं आया है. ना ही किसी ने कोई तहरीर दी है.
1 Comment
DanielMam
Greatest news for all us