बदायूं (उत्तर प्रदेश).
यूपी में बदायूं जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी के प्रसव कक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो प्रसव कक्ष में बिग बी की सुपरहिट रही फिल्म शराबी के गाने पर डांस का है. वीडियो में नर्स ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेकर नशे में डूबे होने की एक्टिंग और डांस स्टेप कर रही है. सिर पर ग्लूकोज की बोतल और नशे की एक्टिंग करने वाली नर्स यूपी में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडियो पर ट्रैंड कर रहा वीडियो बदायूं जिले की सहसवान सीएचसी का है. इस मामले में बदायूं के सीएमओ डाॅ. प्रदीप वाष्णेय ने जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि, बीते बुधवार को देर शाम प्रसव कक्ष के अंदर फिल्म शराबी के गाने पर डांस करती एक नर्स का वीडियो जिले में वायरल हुआ था. जो देखते ही देखते जिले में चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो में ‘अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो…’ गाने के बोल पर नर्स झूम रही है. नर्स ग्लूकोज की बोतल सिर पर रखकर और हाथ में पकडकर पूरी तरह से नशे की एक्टिंग करके डांस स्टेप भी कर रही है. नर्स कभी प्रसव कक्ष में रखीं ग्लूकोज की एक बोतल हाथ में तो दूसरी बोतल सिर पर रखकर वह पूरे गाने पर काफी देर तक डांस करती है.
बुधवार देर शाम तक जिले में वायरल वीडियो किस सीएचसी का है. इसपर संशय बना रहा. लेकिन, देर शाम लोगों ने दावा किया कि, वीडियो सहसवान सीएचसी का है. इस तरह का डांस और प्रसव कक्ष में तेज आवाज के चल रहे शराबी गाने से व्यवस्थाओं पर भी तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं. इस बारे में सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय का कहना है कि, मामला जानकारी में आया है. इसकी जांच कराई जा रही है.