राजस्थान में बने लो प्रेशर जोन से यूपी में तापमान का मीटर चढ़ रहा है. राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं यूपी में गर्मी बढ़ा रही हैं. रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर आगरा रहा. यहां का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगरा में इस सप्ताह लू चलेगी. इसलिए घर से बाहर जाने पर खुद को ढ़क कर ही चलें. इस सप्ताह में आगरा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. प्रदेश का दूसरा गर्म शहर 42.2 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी, प्रयागराज रहे. इसके साथ ही तीसरे गर्म शहर बांदा, हमीरपुर रहे. यहां का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियसरहा. 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ वाराणसी चौथे पायदान रहा.
आगरा में जिस तरह से तापमान तेवर दिखा रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी नौ अप्रैल तक दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद तो और भीषणतम गर्मी की शुरूआत होगी. गर्मी के तेवर देखकर मौसम विभाग ने सात दिन तक लू चलने की चेतावनी दी है. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा तापमान
आगरा की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. यहां पर 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से आगरा का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. आगरा का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इस वजह से वातावरण से नमी लगभग खत्म है. आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत सिर्फ 29 और निचला स्तर केवल 14 प्रतिशत रहा है.
घर से बाहर निकलने पर यह करें
- हल्के रंग के फुल कपड़े पहनें.
- ठंडे पानी की बोतल साथ में रखें.
- ग्लूकोज का पैकेट भी साथ रखें.
- अधिक मात्रा में पानी पिएं.
- नींबू की शिकंजी खूब पिएं.
- लस्सी और पना पीते रहें.
- कोल्ड-ड्रिंक पीने से तौबा करें.
- ठेला, रेस्टोरेंट व ढाबों पर खाना खाने से बचें.
- गीली साफी को हेलमेट के नीचे लगाएं.
यूपी के टॉप 5 गर्म शहर
आगरा @ 42.8
झांसी @ 42.5
प्रयागराज @ 42.5
बांदा @ 41.2
हमीरपुर @ 41.2
वाराणसी @ 41.1
फुर्सतगंज @ 40.8
(नोट: अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में हैं.)