Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है. प्रचंड गर्मी में यूपी में 27 लोगों की शुक्रवार को जान ले ली. आगरा में शुक्रवार को अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस रहा. जो यूपी में सबसे अधिक रहा.
लखनऊ / प्रयागराज/ आगरा/कानपुर.
Weather Update: यूपी में गर्मी तेवर दिखा रही है. बीते कुछ दिनों से तेज धूप और लू चलने से भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है. प्रचंड गर्मी में यूपी में 27 लोगों की शुक्रवार को जान ले ली. हालात ऐसे रहे कि शुक्रवार सुबह दस बजे भी घर से बाहर निकलने पर धूप शरीर पर शूल की तरह चुभी. आगरा में शुक्रवार को अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस रहा. जो यूपी में सबसे अधिक रहा. 44.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Weather Update) के साथ यूपी का दूसरा गर्म शहर झांसी रही. हालांकि, शुक्रवार देर शाम आंधी, बूंदाबांदी और बारिश से कई जिलों में इस तबिश से राहत मिली है. आगरा के डौकी के गांव मुढी में आंधी के दौरान बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई.
लखनऊ और कानपुर समेत इन जिलों में भी मौतें (Deaths in these districts including Lucknow and Kanpur)
यूपी की प्रचंड गर्मी से कानपुर में सात, हमीरपुर में तीन, उरई में दो और कानपुर देहात व कन्नौज में एक-एक की जान चली गई. हालांकि, इन सभी मामलों में पुलिस ने हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका जताई है. जबकि, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मरने वाले अधिकांश लोग पहले से बीमार थे. झांसी में शुक्रवार को ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से एक यात्री की और बाराबंकी में स्टेशन पर अधेड़ की मौत हो गई. इसके साथ ही लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर सात लोग मृत पाए गए. आशंका है इनकी मौत भी गर्मी से हुई है. प्रयागराज में महिला समेत तीन और अलीगढ़ में रोडवेज के परिचालक ने दम तोड़ दिया.

यूपी में प्रचंड गर्मी से मौतें
जिला का नाम | मौतों की संख्या |
कानपुर | 07 |
लखनऊ | 07 |
हमीरपुर | 03 |
प्रयागराज | 03 |
उरई | 02 |
(नोट:- कानपुर देहात, कन्नौज, अलीगढ़, झांसी और बांराबंकी में एक एक मौत गर्मी से हुई है. )

आसमान से बरस रही आग (Fire raining from the sky)
यूपी में आसमान से आग बरस रही है. लू से लोग परेशान हैं. आगरा की बात करें तो सुबह दस बजे से ही आसमान से सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया था. तेज धूप और लू से लोगों का घर से निकलना ही दूभर हो गया. आगरा में अधिकतम तापमान जहां 45 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान भी 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जिससे दोपहर में सडकों पर सन्नाटा रहा. जिले में दोपहर दो बजे के बाद 40 किलोमीटर प्रति घंट की गति से हवाएं चलीं. शाम को आसमान में बादल छा गए. जिले में जगनरे और अन्य स्थानों पर आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई.
यूपी के टॉप-5 गर्म जिले (Top-5 hot districts of UP)
जिले का नाम | अधिकतम तापमान |
आगरा | 45 डिग्री सेल्सियस |
झांसी | 44.9 डिग्री सेल्सियस |
बांदा | 44.6 डिग्री सेल्सियस |
कानपुर | 44.5 डिग्री सेल्सियस |
हमीरपुर | 44.2 डिग्री सेल्सियस |
15 जून से बादल भिगोएंगे (Clouds will soak from June 15)
मौसम विभाग का पूर्वानुसान है कि उत्तर प्रदेश में बदली बारिश का सिलसिला बढ़ता जाएगा. आगरा समेत अधिकांश जिलों में 15 जून के बाद बारिश का पूर्वानुमान है. मानसूनी फुहारें यूपी को भी भिगोएंगी.
धूप और लू से यूं करें बचाव (Protect yourself from sun and heat waves like this)
● अधिक से अधिक समय छांव और हवादार स्थान पर बिताएं.
● शरीर को ढंकने वाले हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें.
● तेज धूप और गर्म हवा में खुले आसमान के नीचे जाने से बचें.
● मजबूरी है तो सिर ढंककर रखें, कानों को गर्म हवा से बचाएं.
● पूरे दिन थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें, ओआरएस घोल सर्वोत्तम है.
● नींबू पानी, छाछ, दही, मट्ठा, शिकंजी और शर्बत का प्रयोग करें.
● सोने वाले स्थान को पर्याप्त ठंडा करने का बंदोबस्त जरूर करें.
● अत्यधिक गर्मी में ज्यादा मेहनत वाले काम नहीं करना चाहिए.
● बाजार से खरीदारी वगैरह सुबह या देर शाम को करनी चाहिए.