Weather Update : देश की बात करें तो उत्तर और पश्चिम भारत इस समय भीषण गर्मी के साथ लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. क्योंकि, एक मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना भी बन रही है.
नई दिल्ली/ आगरा.
Weather Update : मौसम में बदलाव से भले ही तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. इसके बाद भी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तीसरा गर्म शहर आगरा रहा. सोमवार को आगरा में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में 42.8 डिग्री के साथ उरई पहले स्थान और 42.4 डिग्री के साथ झांसी दूसरे नंबर पर रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 3 और 4 मई को बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. देश की बात करें तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 30 अप्रैल तक लू चलेगी. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ से गर्मी से राहत मिलेगी.
बता दें कि अप्रैल के माह में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. आगरा की बात करें तो 24 अप्रैल को पारा 43.2 पर पहुंच गया था. इसके बाद 25 अप्रैल को भी पारा ऊपर चढ़ा और 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. हालांकि, दो दिन से आगरा के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. आगरा की बात करें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री पर रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर रहा. जबकि, रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25.4 दर्ज किया गया था. अगले ही दिन न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. आगरा और आसपास के जिलों में 3 मई और 4 मई को हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान गिरेगा. जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश टॉप थ्री गर्म शहर
जिला का नाम | अधिकतम तापमान |
उरई | 42.8 डिग्री सेल्सियस |
झांसी | 42.4 डिग्री सेल्सियस |
आगरा | 41.6 डिग्री सेल्सियस |
Weather Update : 30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना (Heat wave likely till 30th April)
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर 30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर में भी 29 और 30 अप्रैल को प्रचंड गर्मी रहेगी. लू भी चलेगी. 29 अप्रैल को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र भी लू की चपेट में रहेंगे. 2 मई तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. 30 अप्रैल तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, 29 अप्रैल को केरल और माहे, 30 अप्रैल और 01 मई को सौराष्ट्र और कच्छ और 29 अप्रैल से 01 मई के दौरान महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है.
Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी राहत (Western disturbance will provide relief)
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत में एक ताजा और सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के प्रभावित करने की संभावना है. जिससे 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान, गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. जिसके चलते 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में एक मई को और राजस्थान में 1 और 2 मई को धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है. इसके साथ ही तीन से चार मई के बीच हल्की बारिश हो सकती है.