Winter Skin Care: दिल्ली की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी अब आगरा के रेनबो आईवीएफ में भी सेवाएं देती हैं. उन्होंने रेनबो आईवीएफ में एक कैंप लगाया. आइए, मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी से झुर्रियां, झांइयां, स्किन की केयर टिप्स जानते हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Winter Skin Care: आप युवा हैं. जवान हैं फिर भी आपकी स्किन पर झुर्रियां (Wrinkles) हैं. जो समय से पहले आईं हैं. या कहें तो आपकी स्किन पर फाइन लाइंस या स्किन में ढीलापन आ गया है तो आप निराश ना हों. अब आपको अपने शहर आगरा में ही इसका बेहतर उपचार मिलेगा. जिससे आपका चेहरा दमकेगा. जी हां. हम बात कर रहे रेनबो आईवीएफ की. जहां पर अब दिल्ली की मशहूर (Senior Cosmetologist Neelam Gulati) कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी सेवाएं देती हैं. इसके लिए उन्होंने रेनबो आईवीएफ में एक कैंप लगाया. आइए, मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी से झुर्रियां, झांइयां (Pigmentation) दूर करने के लेजर प्रोसेज और स्किन केयर टिप्स जानते हैं.
बता दें कि रेनबो आईवीएफ (Rainbow IVF) की सीनियर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी ने बताया कि अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है. इसका असर सेहत के साथ ही हर किसी की स्किन पर भी पड़ता है. इस मौसम में स्किन बेहद ड्राई (Winter Skin Care) और रूखी होने लगती है. हवा में नमी कम होती है. शुष्क हवा हमारी त्चचा की नमी छीन लेती है. ऐसे में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत है. लापरवाही पर ब्रेकआउट, क्राॅनिक ड्राईनेस और स्किन पर पैच दिखने लगते हैं. गर्म पानी का इस्तेमाल परेशानी को और बढ़ा देता है.
Winter Skin Care: इस मौसम में ही सनस्क्रीन क्रीम लगाना बेहतर (It is better to apply sunscreen cream in this season itself)
सीनियर कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Senior Cosmetologist Neelam Gulati) नीलम गुलाटी ने बताया कि हर किसी की त्वचा अलग-अलग तरह की होती है. शरीर में कोलेजन नामक प्रोटीन की कमी के कारण झुर्रियां आने लगती हैं. ऐसे में लोग कोई भी क्रीम लगा लेते हैं. जो कि गलत है. आजकल मार्केट में कई तरह की क्रीम मौजूद हैं. इसको लेकर अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें. इसके बाद ही क्रीम चुनें. वैसे इस मौसम में ही सनस्क्रीन क्रीम लगाना बेहतर है. सनस्क्रीन क्रीम बाजार में खूब उपलब्ध हैं. इसके साथ ही ये ध्यान रखें कि जिनकी भी स्किन ड्राई है. वे हाइड्रेशन सनस्क्रीन क्रीम लगा सकते हैं. ऑयली त्वचा पर सनस्क्रीन मैट और मुंहासे हैं तो मैट लगाएं.

Winter Skin Care: चेहरे पर झुर्रियां पर कॉस्मेटिक चीज इस्तेमाल ना करें (Do not use cosmetics on wrinkles on the face)
सीनियर कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Senior Cosmetologist Neelam Gulati) नीलम गुलाटी ने बताया कि यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं. तो इस मामले कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इन चीजों पर ज्यादा रिसर्च नहीं हुई है. फार्मा बेस्ड दवा, क्रीम और ऑयल ही इस्तेमाल में लाने चाहिए. चूंकि ये रिसर्च के बाद ही बाजार में आती हैं. कॉस्मेटिक की तुलना में यह सस्ती भी हैं.
Winter Skin Care: हाई फ्रीक्वेंसी तकनीक की सुविधा (High frequency technology facility)
सीनियर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी ने बताया कि झाइयां, एक्ने, चेहरे पर मीलिया यानी सफेद दाने और झुर्रियों का आधुनिक मशीनों से किया जाता है. रेनबो आईवीएफ में लेजर, हाइड्रा, आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी), अल्ट्रासाउंड और वैक्यूम समेत मशीनें हैं. इसके अलावा जिनको बालों की समस्या है. जैसे बालों का झड़ना, कम उम्र में बाल सफेद होना, अनचाहे बाल उग आना, बार बार डैंड्रफ होना और सिर के बालों में पैच आना समेत अन्य हैं तो इसका इलाज भी हम करते हैं. इसके इलाज के लिए पीआरपी, लेजर ब्रश और एचएफ यानी हाई फ्रीक्वेंसी तकनीक की सुविधा है.
Winter Skin Care: हेल्दी स्किन के लिए खूब पानी पियें (Drink plenty of water for healthy skin)
सीनियर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी ने बताया कि डाइट बेहद महत्वपूर्ण है. यह शरीर पर बड़ा असर करती है. खूब पानी पिएं. मिर्च मसाला और तेल का सेवन स्किन को नुकसान पहुंचाता है. इससे अच्छा है कि आप कच्ची सब्जी, खीरा, गाजर, मूली, टमाटर और नट्स खाएं. इन सभी चीजों से त्वचा में निखार आता है.