वाशिंगटन की फार्ट बेचकर करोड़ो कमाने वाली यूट्यूबर स्टेफनी मैटो ने अब एक नया बिजनेस शुरू किया है. यूट्यूबर स्टेफनी मैटो ने एक बोतल में अपना पसीना खुद इकट्ठा किया है. अब उसे बेचकर लाखों रुपये कमा रही है. यूट्यूबर स्टेफनी मैटो कहती हैं कि, गर्मियों में वैसे ही सभी को बहुत पसीना आता है. लेकिन, मैं पसीने को बोतल में भरकर बेचती हूं. मैं अपने पसीने की बोतल चालीस हजार रुपए में बेचती हूं. यूट्यूबर स्टेफनी मैटो का दावा है कि, मैं रोजाना 4 लाख रुपए कमाती हूं.
डायट बदलने से हुई थी बीमार

यूट्यूबर स्टेफनी मैटो बताती है कि, पहले जार में फार्ट भरकर 74 हजार रुपए प्रति जार की कीमत पर बेचती थीं. जब फार्ट की मांग बढ़ी तो डायट में बदलाव किया. ज्यादा फार्ट आएं. इसके लिए स्टेफनी ने हर दिन 3 प्रोटीन शेक, अंडे और एक ब्लैक बीन सूप लेना शुरू की. इस खुराक के चलते वो अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसी वजह से उसका यह बिजनेस बंद हो गया.
1 बोतल पसीने की कीमत 40 हजार रुपए
यूट्यूबर स्टेफनी मैटो बताती है कि, एक बोतल में अपने बूब्स का पसीना निकालकर भरने में 15 मिनट का समय लगता है. ज्यादा गर्म होने पर एक दिन में पसीने से 10 बोतने भी भर देती हूं. अपनी एक्स रेटेड अनफिल्टर्ड साइट से 500 डॉलर के करीब में बेचती हैं. यूट्यूबर स्टेफनी मैटो बताती है कि, पसीने के लिए चार घंटे धूप में बैठना होता है. जिससे सेहत भी खराब हो सकती है. लेकिन, मैं समझदारी से और सही दिशा में काम कर रही हूं. जिससे मेरे शरीर को कोई नुकसान न हो. फैंस मेरा पसीना सूंघ कर या उसका स्वाद लेकर खुद को अपने करीब महसूस करते हैं. नया बिजनेस भले ही आसान लगे. लेकिन, इसमें तमाम रिस्क हैं.