नई दिल्ली.
राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को हरियाणा की मुक्केबाज नीतू गंघास और मुक्केबाज स्वीटी सोना सी चमकी. मुक्केबाज नीतू और मुक्केबाज स्वीटी ने नवरात्र में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्डन पंच से स्वर्ण पदक जीते हैं. दोनों ने नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी में स्वर्णिम पंच जड़े हैं. जिससे उनकी देशभर में चर्चा है.
नीतू ने मंगोलिया की मुक्केबाज को धूल चटाई
बता दें कि, हरियाणा में भिवानी के गांव धनाणा गांव की नीतू ने 45-48 किलोग्राम भारवर्ग शानदार प्रदर्शन करके मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. सन 2022 के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी नीतू चैंपियन बनी थी. राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में मैरीकॉम को हराने के बाद नीतू सुर्खियों आई थी.
स्वीटी ने चीन की मुक्केबाज लिना को हराया
राष्ट्रमंडल खेलों में हिसार की स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वोंग लिना की चुनौती से पार करके 4-3 से जीत हासिल की है. स्वीटी ने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में चीन की लिना वोंग के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. कांटे की टक्कर में बॉट रिव्यू के बाद स्वीटी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. स्वीटी पहले भी कई विश्वस्तरीय स्पर्धाओं में पदक जीत चुकी हैं.