World Cancer Day 2025: कैंसर की वजह मोटापा, नियमित व्यायाम की कमी, शराब, तंबाकू और गुटखा शामिल हैं. इसके अलावा, एचपीवी वायरस और हेपेटाइटिस बी वायरस जैसे संक्रमण भी कैंसर का कारण बन सकते हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
World Cancer Day 2025: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से मंगलवार शाम ‘यूनाइटेड बाय यूनिक’ थीम के तहत विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025) मनाया. आईएमए भवन में विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और कैंसर रोग विशेषज्ञों ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोकथाम व उपचार के बारे में जानकारी साझा की. कार्यक्रम का संचालन आईएमए आगरा के संयुक्त सचिव डॉ. करण आर. रावत ने किया. डॉ. करण आर रावत ने कैंसर से लड़ने के तरीकों पर प्रकाश डाला. कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर हम जागरूक रहें. समय पर इलाज कराएं तो इसे हराया जा सकता है.
मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नवनीत अग्रवाल ने बताया कि भारत में कैंसर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि भारत में हर साल लगभग 14 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं. जिनमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मुंह के कैंसर सबसे आम हैं. जीवनशैली में बदलाव और नियमित जांच से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. इस अवसर पर आईएमए की उपाध्यक्ष और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है. इसकी रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन बेहद प्रभावी है. यह वैक्सीन बालिकाओं में 9 साल की और 26 साल की लड़कियों और महिलाओं को लगाई जा रही है.
World Cancer Day 2025: कैंसर की वजह ये सब (All these are the reasons for cancer)
कार्यक्रम में प्रोफेसर अंशिका अरोड़ा मित्तल ने कैंसर के जोखिम कारकों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कैंसर के विकास के लिए जोखिम कारकों में मोटापा, नियमित व्यायाम की कमी, शराब, तंबाकू और गुटखा शामिल हैं. इसके अलावा, एचपीवी वायरस और हेपेटाइटिस बी वायरस जैसे संक्रमण भी कैंसर का कारण बन सकते हैं. इन संक्रमणों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कैंसर का समय पर पता लगाना इसके इलाज की कुंजी है.
World Cancer Day 2025: तंबाकू और गुटखा के सेवन से मुंह का कैंसर (Oral cancer due to consumption of tobacco and gutkha)
ऑन्कोसर्जन डॉ. वरुन अग्रवाल ने मुंह और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत में मुंह के कैंसर के मामले तंबाकू और गुटखा के सेवन के कारण बढ़ रहे हैं. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसमें पेट और आंतों का कैंसर शामिल हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वस्थ आहार और नियमित जांच से इन कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है.

World Cancer Day 2025: ब्लड कैंसर ल्यूकेमिया, मायलोमा और लिंफोमा (Blood cancer leukemia, myeloma and lymphoma)
हेमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रोहित मंगल ने ब्लड कैंसर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर तीन प्रकार के होते हैं. ल्यूकेमिया, मायलोमा और लिंफोमा. सन 2025 तक, इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए अधिकांश ब्लड कैंसर का इलाज संभव होगा. पिछले 5 वर्षों में इलाज की लागत में भी कमी आई है. आगरा में कैंसर के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. 24 घंटे के भीतर प्रोविजनल रिपोर्ट मिल जाती है. जिससे समय पर इलाज शुरू किया जा सकता है.
World Cancer Day 2025: पैथोलॉजी टेस्ट कैंसर की स्टेज का पता (Pathology test detects stage of cancer)
ऑन्कोपैथोलॉजिस्ट डॉ. तुषार अग्रवाल ने बताया कि पैथोलॉजी कैंसर के निदान और उपचार में कैसे मदद करती है. उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी टेस्ट के माध्यम से कैंसर के प्रकार और स्टेज का पता लगाया जाता है. जिससे सही इलाज योजना बनाई जा सकती है. मस्कुलोस्केलेटल ऑन्कोसर्जन डॉ. अकृति जैन ने हड्डी के कैंसर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाथ या पैर में सूजन या दर्द हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है. आधुनिक तकनीकों जैसे जोड़ प्रत्यारोपण, एक्स्ट्रा कॉरपोरल रेडियोथेरेपी और क्रायोथेरेपी के जरिए अब अंगों को बचाया जा सकता है. सही इलाज से 70% हड्डी के कैंसर के मरीज लंबा जीवन जी सकते हैं.
World Cancer Day 2025: कैंसर की समय जांच कराएं (Get cancer checked on time)
आईएमए आगरा के सचिव डॉ. राजनीश मिश्रा ने बताया कि आगरा में कैंसर के इलाज की सभी सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं. मरीजों को अब दूसरे शहरों जैसे दिल्ली या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं है. आगरा में सभी आधुनिक तकनीकें और संसाधन हैं. जो कैंसर के इलाज के लिए जरूरी हैं. इस अवसर पर आईएमए आगरा के कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि हम डॉक्टरों का समुदाय सभी से अपील है कि वे आगे आएं. कैंसर की समय जांच कराएं. कैंसर को लेकर लापरवाह ना रहें. उचित स्क्रीनिंग के माध्यम से हराएं. जल्दी पता लगाना और सही इलाज ही कैंसर को हराने की कुंजी है.
World Cancer Day 2025: कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने (Raising awareness about cancer)
कार्यक्रम में आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने बताया कि कैंसर जागरूकता दिवस पर हमें कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को समय पर जांच व इलाज के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है. आईएमए आगरा कैंसर के खिलाफ लड़ाई में प्रतिबद्ध है. हमें उम्मीद है कि आप भी इस पहल में शामिल होंगे.