World Hepatitis Day: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर एक जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस साल वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम हेपेटाइटिस: लेट्स ब्रेक इट डाउन है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
World Hepatitis Day: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) मनाया गया. जिसमें ओपीडी परिसर में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (NVHCP) के तहत एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उद्देश्य जनसामान्य को हेपेटाइटिस ए, बी, सी एवं ई की जांच, निदान व उपचार की निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना रहा. इस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य डॉ. टी. पी. सिंह ने किया.

स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी (SRL) के प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) की थीम थीम ‘हेपेटाइटिस: लेट्स ब्रेक इट डाउन’ है, जिसका उद्देश्य है हेपेटाइटिस से जुड़ी सभी बाधाओं को समाप्त करना और इस गंभीर बीमारी से जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ना है. इसलिए, शिविर में जांच के लिए आए धनात्मक (पॉजिटिव) मरीजों की वायरल लोड जांच एवं उपचार NVHCP की ओर से पूर्णतः निशुल्क किया जाएगा.

MTC प्रभारी डॉ. सूर्य कमल वर्मा ने हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों के इलाज पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही डॉ. प्रज्ञा शाक्य ने लोगों को इसके फैलाव के कारणों की जानकारी दी.

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. पारुल गर्ग एवं अन्य विशेषज्ञों ने भी अतिथियों का स्वागत करके बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई. इस अवसर पर डॉ. रेनू, डॉ. नीतू, डॉ. प्रीति सहित अन्य चिकित्सकों की भी सराहनीय सहभागिता रही. शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई.