मीठी गोली यानी शुगर ऑफ़ मिल्क से हर मर्ज का इलाज संभव है. होम्योपैथी चिकित्सक अब सामान्य बुखार, गुर्दे की पथरी, जोड़ों का दर्द, कैंसर, डायबिटीज, अस्थमा, मुंहासे समेत अन्य बीमारियां का इलाज कर रहे हैं. होम्योपैथी से इलाज का कोई नुकसान नहीं है. दवाओं में लागत भी कम है. होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटता है. इस दवा में रोग लक्षण एवं औषधि लक्षण में जितनी अधिक समानता होती है. रोगी उतनी ही जल्दी स्वस्थ होता है. आज विश्व होम्योपैथिक दिवस (World Homeopathy Day) है.
विश्व होम्योपैथी दिवस पर mobycapsule.com के स्पेशल आर्टिकल में जानें कि, कैसे विश्व में होम्योपैथी का दायरा बढ़ रहा है. विश्व के लगभग 100 देशों में मरीजों का इलाज होम्योपैथी से होने लगा है. होम्योपैथी विशेषज्ञों का कहना है कि, होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटता है. इस दवा में रोग लक्षण एवं औषधि लक्षण में जितनी अधिक समानता होती है. रोगी उतनी ही जल्दी स्वस्थ होता है.
होम्योपैथी के जनक का जन्म दिन आज
होम्योपैथी के जनक जर्मन मूल के ईसाई फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल 1755 को हुआ था. आज उनकी 267 वीं जयंती है. हर साल उनके जन्मदिन पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है.
यूं समझे होम्योपैथी, नहीं लगती आदत
केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के मुताबिक, होम्योपैथी चिकित्सा का एक वैकल्पिक रूप है. जो “समरूपता” दवा सिद्धांत पर है. इस पद्धति में रोगियों का उपचार न केवल होलिस्टिक दृष्टिकोण के माध्यम से, बल्कि रोगी की व्यक्तिवादी विशेषताओं को समझकर किया जाता है. होम्योपैथी की दवा की आदत भी नहीं पड़ती है. यह गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सभी के लिये सुरक्षित है.
मीठी गोली का शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता
होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसायटी ऑफ़ इंडिया (यूपी) के अध्यक्ष डॉ. कैलाश सारस्वत बताते हैं कि, होम्योपैथी इलाज की कारगर विधि है. होम्योपैथी की मीठी गोली से हर मर्ज का इलाज होता है. मरीज बशर्ते नियमित दवा खाएं. होम्योपैथी में इलाज बेहद सस्ता है. मरीज को सब्र रखकर इलाज करना चाहिए. होम्यापैथी में बुखार से लेकर चर्म रोग तक ठीक होते हैं. होम्योपैथी की दवाओं का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है.
पथरी से लेकर सर्वाइकल तक का इलाज
डॉ. गोविंद जादौन बताते हैं कि, होम्योपैथी में किडनी स्टोन, पित्ताशय की सिंगल पथरी, गर्भाशय का ट्यूमर, स्तन की गांठ, शरीर पर होने बाले मस्से, चर्म रोग, मुंहासे, एलर्जी, कैंसर, हार्निया, बुखार, साईटिका, सर्वाइकल स्पांडेलाइटिस, बवासीर, जुकाम समेत अन्य बीमारियों का सफल इलाज है.