it is a deadly disease
World Pneumonia Day: हल्के में न लें निमोनिया को, ये जानलेवा बीमारी
World Pneumonia Day: निमोनिया में लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है. आज की बात करें तो बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण भी आ चुके हैं. प्रत्येक बच्चे को लगवाएं पीसीवी का टीका जरूर लगवाना चाहिए. बदलते मौसम में इससे बचाव करने की बेहद जरूरत है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
World Pneumonia Day: तेज बुखार, छाती में दर्द, सांस लेने में कठिनाई होना और घर्र-घर्र की आवाज होना निमोनिया (Pneumonia ) के लक्षण हैं. इस बदलते मौसम (changing weather) में यदि आपके बच्चों को ये लक्षण हैं तो सावधान हो जाएं. तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. यह जानलेवा भी हो सकता है. सही समय पर सही उपचार से निमोनिया (World Pneumonia Day) से ग्रसित मरीज स्वस्थ हो सकता है.
बता दें कि हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है. यह दिवस निमोनिया के प्रति जागरूक रहने और बचाव रहने के लिए मनाया जाता है. इसके लक्षण हल्के और गंभीर होते हैं. धीरे-धीरे यह जानलेवा साबित हो जाता है. बदलते मौसम (changing weather) में इससे बचाव करना जरूरी है. अगर समय पर निमोनिया के लक्षणों को पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है.
बैक्टीरियल इंफेक्शन से निमोनिया (Pneumonia due to bacterial infection)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer Dr. Arun Srivastava) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि निमोनिया बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है. बैक्टीरिया नाक और मुंह के जरिए वायुमार्ग से फेफड़ों में जाते हैं. जिनका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो तो शरीर इन बैक्टीरिया को निष्प्रभावी कर देता है. इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने पर यह बैक्टीरिया हावी हो जाते हैं. एक ही समय में एक या दोनों फेफड़ों को प्रभावित कर सकते हैं. कई बार निमोनिया का बैक्टीरिया शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती करने की नौबत भी आ सकती है.
बच्चों के लिए निमोनिया वैक्सीन भी Pneumonia vaccine for children too
निमोनिया प्रिवेंशन के (Nodal Officer of Pneumonia Prevention) नोडल अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन बताते हैं कि निमोनिया दो प्रकार का होता है. एक लोबर निमोनिया और दूसरा ब्रोंकाइल निमोनिया है. लोबर निमोनिया फेफड़ों के एक या ज्यादा हिस्सों (लोब) को प्रभावित करता है. जबकि, ब्रोंकाइल निमोनिया दोनों फेफड़ों के पैचेज को प्रभावित करता है. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा बच्चों में निमोनिया की पहचान और प्रबंधन के लिए गृह आधारित एचबीएनसी देखभाल की जाती है. पीसीवी का टीका डेढ़ माह पर पोलियो खुराक, पेंटा, और आईपीवी के साथ दिया जाता है. यही प्रक्रिया साढ़े तीन माह पर अपनाई जाती है. नौ माह के बच्चे को खसरे के टीके के साथ दिया जाता है. इसलिए अपने बच्चे का टीकाकरण अवश्य कराएं.
World Pneumonia Day: निमोनिया के लक्षण (Symptoms of pneumonia)
- तेज बुखार
- छाती में दर्द
- मितली या उल्टी
- दस्त
- सांस लेने में कठिनाई
- थकान और कमजोरी
- कफ के साथ खांसी
World Pneumonia Day: ये बरतें सावधानी (Take these precautions)
- हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं. कुछ खाने या पीने से पहले भी हाथों को साफ करें.
- खांसते और छींकते समय मुंह पर रुमाल जरूर रखें.
- इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएं.
- हेल्दी फूड खाएं और नियमित रूप से योग, प्राणायाम और एक्सरसाइज करें.
- निमोनिया और फ्लू से बचाव के लिए कुछ वैक्सीन उपलब्ध हैं, इन्हें लगवाकर इस जोखिम से बच सकते हैं.