Nurse Rape In Kanpur : कानुपर में नर्सिंग होम संचालक ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसे धमकाया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर समझौता करने का दबाव बनाया. जब पीडिता अपनी जिद पर अडी रही तो सोमवार देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार कर लिया.
कानपुर, उत्तर प्रदेश
Nurse Rape In Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल्याणपुर स्थित नर्सिंग होम (Nursing Home) के संचालक ने अस्पताल में कार्यरत नर्स (Nurse) के साथ रेप किया. नर्स का आरोप है नर्सिंग होम के संचालक ने उसे पार्टी के बहाने देर तक रोके रखा. इसके बाद जब सभी लोग चले गए तो आरोपी ने मुझे कमरे में खींच लिया. मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) किया. विरोध करने पर धमकी दी. जिस पर पीड़ित नर्स ने अपने सहकर्मी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस से शिकायत के लिए थाने पहुंची. पीड़ित नर्स का आरोप है कि पुलिस और नर्सिंग होम के संचालक ने थाना पर समझौता करने का दबाव बनाया. जब मैंने उनकी एक नहीं सुनी तो सोमवार देर रात पुलिस ने इस मामले में नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया.
बता दें कि कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम है. नर्सिंग होम संचालक ने रविवार को अस्पताल में ही एक पार्टी आयोजित की थी. जिसमें कई लोग शामिल हुए. जिसमें नर्स भी शामिल थी. पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरी उम्र 22 साल है. मैं नर्सिंग होम में नर्स हूं. ररविवार देर रात नर्सिंग होम संचालक ने मुझे पार्टी के बहाने रोक लिया था.
Nurse Rape In Kanpur : पार्टी के बाद कमरे में खींच ले गया
नर्सिंग होम में पार्टी भी हुई. जिसमें शामिल होने आए लोग चले गए. इसके बाद अकेला पाकर आरोपी नर्सिंग होम संचालक ने मुझे कमरे में खींच (Dragged into the room after the party) लिया. दरवाजा लॉक करने मेरे साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मुझे धमकाया. आरोपी के दुष्कर्म और धमकी देने से मेरी हालत बिगड़ने लगी तो मैंंने अपने साथी कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी दी. जिस पर सोमवार सुबह कल्याणपुर थाने पर पहुंची और आरोपी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ शिकायत की.
पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव (Police pressurized for compromise)
पीड़ित नर्स का आरोप है कि सुबह शिकायत के बाद ही आरोपी भी सक्रिय हो गया. उसकी वजह से पुलिस देर शाम तक समझौते का दबाव बनाती रही. कई तरह से प्रलोभन भी दिए गए. जब मामला मीडिया तक पहुंच गया तो पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.