Mother And Newborn Care: आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में 20 बेड की मदर एंड न्यूबॉर्न केयर यूनिट का शुभारम्भ हो गया है. जिससे मां और बच्चा को बेहतर उपचार मिलेगा.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Mother And Newborn Care: आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 20 बेड की मदर एंड न्यूबॉर्न केयर (mother and newborn care) यूनिट का शुभारंभ हुआ. एनएचएम के माध्यम से बनाई गई यूनिट एयर कंडीशन है. mother and newborn care यूनिट में वार्मर और फोटोथेरेपी की भी व्यवस्था है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी की MCH के ब्लॉक की सैकंड फ्लोर पर मदर एंड न्यूबॉर्न केयर (Mother And Newborn Care) यूनिट स्थापित की गई है. जो उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज की पहली यूनिट है. इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य जिन नवजात शिशु (newborn baby care tips in hindi) को इंटेंसिव केयर यूनिट की जरूरत नहीं है. जो बीमारी है. उसकी वजह से अस्पताल में रखने की आवश्यकता है. ऐसे मरीजों का इलाज उनकी मां के साथ ही किया जाता है. ऐसा पाया गया है कि किसी नवजात (newborn baby care 1st month) का इलाज यदि मां के साथ किया जाए तो उसका बच्चों के ऊपर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उसकी जो बीमारी है. उसे ठीक होने की संभावना ज्यादा हो जाती है.
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ.प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह 20 बेड की यूनिट है. जिसमें मदर के लिए साथ ही बच्चे (newborn baby sleeping tips) के रहने (रखने) की व्यवस्था भी साथ में है. यह यूनिट पूरी तरह से एयर कंडीशन है. इसके साथ ही इस यूनिट में मनोरंजन व मां के एजुकेशन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है. मदर एंड न्यूबोर्न केयर यूनिट में वार्मर और फोटोथेरेपी की भी व्यवस्था है.