आगरा.
आगरा में बुधवार को विटामिन-ए की खुराक मासूमों को पिलाने का अभियान शुरू हो गया. सिकंदरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.पीके शर्मा ने अभियान की शुरूआत की. जिले में 4.9 लाख बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है. अभियान में नौ माह से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी.
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है. इसको लेकर अभियान शुरू हुआ है. अभियान में जिले के नौ माह से पांच साल तक के 4.9 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी.

एनयूएचएम के नोडल और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि, विटामिन-ए ऐसा विटामिन है तो वसा में घुलनशील विटामिन है. विटामिन-ए से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. अभियान में अभिभावक अपने नौ माह से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं. जिससे, जिले का हर बच्चा पोषित हो. उन्होंने बताया कि, यह अभियान बच्चों में विटामिन-ए की कमी को दूर करने के लिए शुरू किया गया है.
सिकंदरा यूपीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुप्रिया जैन ने बताया कि, अभियान के पहले दिन सिकंदरा क्षेत्र के अनुज पब्लिक स्कूल में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई. अभियान की शुरूआत छात्रा तान्या सिसौदिया को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर हुई. इसके साथ ही बच्चों को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी. विटामिन-ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा. इस मौके पर एसीएमओ अमित रावत, अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम, फार्मासिस्ट अनुज अवस्थी, अनुज पब्लिक स्कूल की टीचर पूनम शर्मा, शिखा शर्मा, पवन कुमार, रूबी यादव, सुमन पाल, प्राची समेत चिकित्सा विभाग और स्कूल के कर्मचारी मौजूद रहे.
प्रियंका सिसौदिया ने बताया कि, बेटी तान्या को विटामिन-ए की खुराक दी गई है. अभियान में मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें विटामिन-ए की खुराक के फायदे बताए हैं. चिकित्सकों ने बताया कि, विटामिन एक की खुराक से बच्ची को रतौंधी रोग नहीं होगी. बच्चे स्वस्थ रहेंगे.